करैरा। नगर के जानेमाने एडवोकेट गिरीश गोयल ने कहा कि जल आवर्धन योजना के नाम पर लोगो के साथ धोखा हो रहा है। सरकार एक तरफ लोगो के हित के लिए लोगो को घर घर पानी के लिए करोड़ो रुपया जल आवर्धन योजना पर खर्च कर रही है लेकिन जिम्मेदार इस योजना को पतीला लगाने से नही चूक रहे है। पानी की लाइन निर्धारित गहराई पर नही डाली जा रही है। पाइप की quality भी घटिया है। 4 इंच की लाइन से 100-100 कनेक्शन लगा रहे है ऐसे मैं भविष्य मे यह योजना शो फीस बन कर रह जावेगी। जिम्मेदारों ने तो अपनी आँखें बन्द कर ली है उन्हें यह सब दिखाई ही नही देता।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें