Responsive Ad Slot

Latest

latest

'19 को यहां लगेगी वेक्सीन, 18 को 11 बजे कर लीजिये ऑनलाइन पंजीयन'

सोमवार, 17 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में 19 मई 2021 को 18+ के नागरिकों के कोविड-19 टीकाकरण के लिये शहरी क्षेत्र एवं विकासखण्‍ड जिला शिवपुरी में निम्नानुसार केम्प लगाये जायेंगे।
उक्त सत्रों हेतु 18/05/2021 को प्रात: 11 बजे स्लॉट घोषित किये जावेगें। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर ने यह जानकारी दी।
-
1- होटल पी.एस. रेसीडेंसी, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी
2- होटल मातोश्री पैलेस, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी 
3- संस्‍कार स्‍कूल, गुरूद्वारा के पीछे महावीर नगर शिवपुरी 
4- रामराजा विवाह घर, हवाई पट़टी के पास शिवपुरी 
5- शिवमंदिर टॉकीज, नवगृह मंदिर के पास कमलागंज शिवपुरी 
6- शासकीय उत्‍कृष्‍ठ स्कूल नम्बर 1
शिवपुरी 
7- होटल सौनचिरैया, ग्‍वालियर वायपास शिवपुरी 
8- अग्रवाल धर्मशाला, बदरवास जिला शिवपुरी 
9- शासकीय उत्‍कृष्‍ठ बालक हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल करैरा, जिला शिवपुरी 
10- माध्‍यमिक विद्यालय स्‍कूल क्रमांक २ खनियाधाना जिला शिवपुरी 
11- अग्रवाल धर्मशाला कोलारस, जिला शिवपुरी 
12- शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक स्कूल नरवर जिला शिवपुरी 
13- शासकीय कन्‍या उच्‍च्‍तर माध्‍यमिक विद्यालय पिछोर जिला शिवपुरी 
14- मामा मैरिज गार्डन, सोनीपुरा पोहरी जिला शिवपुरी 
15- शासकीय उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय सतनवाडा जिला शिवपुरी 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129