Responsive Ad Slot

Latest

latest

'युवा पीढ़ी बिना पढ़े लिखे लोगो को कोविड 19 के टीके के बारे में करे जागरुक'

सोमवार, 17 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
भ्रातियों को दूर करने में अपना अमूल्य योगदान देंः डा पवन जैन
- कोरोना से लड़ाई में कोविड 19 के टीके के प्रति युवाओं का जोश एंव उत्साह प्रशसंनीयः- डा संजय ऋषिश्वर जिला टीकाकरण अधिकारी
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना से लड़ने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है उसी के तहत आज जिला उत्कृष्ट विधालय क्रमांक 1 शिवपुरी में शक्तिशाली महिला संगठन शिवपुरी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सिस्टर पप्पी खन्ना एवं उत्तरा राय एएनएम ने 100 युवाओं मे से 97 युवाओं को कोविड 19 का टीका लगाया युवाओं का उत्साह एंव जोश को देखकर लग रहा है कि कोरोना से जंग हम सब मिलकर जल्द जीत सकते है यह कहना था स्वास्थ्य विभाग के जिला अधिकारी डा. पवन जैन का जो कि शिविर का निरीक्षण करने आए। इस अवसर पर उन्होने युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि दूर दराज के लोग जो पढ़े लिखे नही है एवं जिनके पास तकनीक नही है उन लोगो के लिए युवा पीढ़ी कोरोना के टीके के बारे में जागरुकता लाने मे महत्वपूर्ण कदम उठा सकते है एवं कोविड के टीके से जुड़ी जो भ्रान्तियां एवं अंधविश्वास है उसको दूर करने को युवा पीढी को आगे आना चाहिए । कार्यक्रम मे जिला टीकाकरण अधिकारी ने संस्था द्वारा आयोजित टीकाकरण शिविर की तारीफ की एवं कहा कि ऐसे शिविर संस्था को ग्रामीण क्षेत्रो मे भी  आयोजित करना चाहिए एवं टीके के बारे में उन्होने कहा कि भूखे पेट टीकाकरण नही कराना चाहिए एवं टीका लगवाने के बाद कम से कम 30 मीनिट तक ओवजरवेशन में रहना चाहिए कोई भी समस्या आने पर तत्काल एएनएम को बताना चाहिए। शिविर में विधालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिवपुरी जिले में कोविड के मरीजों की जान बचाने के लिए बहुत प्रशंसनीय कार्य डा संजय ऋषिश्वर के निर्देशन में चलाया जा रहा है उन्होने कहा कि डा पवन जैन जैसे अधिकारी शिवपुरी में है यह बहुत खुशी की बात है। कार्यक्रम में संस्था शक्तिशाली महिला संगठन के संयोजक रवि गोयल ने बताया कि आज हमारी टीके के वालेण्टियर ने विधालय में सुवह 8 वजे से पहुचंकर पूरी व्यवस्था की जिसमें की गिरीश मिश्रा के नेतृत्व में स्वयंसेवक अंकित प्रताप सिंह, गरीमा गोयल, शिवाली गुप्ता, ईशान्त रैखी, सौरभ सिंह रघुवंशी, विशाल सिंह सिकरवार, पूजा शर्मा, राकेश राजे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इसके साथ विधालय के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने पूरे शिविर को सम्पन्न कराने में अपनी सक्रिय भूमिका अदा की।  इस अवसर पर डा संजय ऋषिश्वर एवं डा पवन जैन ने  शिविर में पहुंचकर टीम का मनोबल बड़ाया और उनके कार्य की तारीफ की।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129