Responsive Ad Slot

Latest

latest

'टूरिज्म डवलपर' की पहल पर मिला '30 यूनिट प्लाज्मा और 9 यूनिट रक्त'

सोमवार, 17 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
नित नए सोपान तय कर रहा टूरिज्म डवलपर ग्रुप
शिवपुरी। कोरोना महामारी के बीच प्लाज्मा और रक्तदान की महती कमी बनी हुई है। लोग जान बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। इस बीच युवाओ की एक संस्था टूरिज्म डवलपर्स ने झंडे गाड़ दिये हैं। जिले भर में ही नहीं बल्कि प्रदेश भर में फैले इस ग्रुप के सदस्यों ने अब तक विभिन्न आवश्यकता वाले मरीजों को अब तक 30 यूनिट प्लाज्मा एवम 9 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया है। ग्रुप की केंद्रीय भूमिका में जिले के नोजवान ओर युवाओ को परीक्षा प्रतियोगिता की तैयारी निःशुल्क देने वाले शिक्षाविद शिवा पाराशर ने सदस्यों के साथ यह कर दिखाया है। 
बताया किस तरह बना कारवां, पाया लक्ष्य
टूरिज्म डेवलपर शिवपुरी समूह, शिवपुरी जिले के पर्यटन संवर्धन के लिए कार्य कर रहा है। जब इस ग्रुप के एक सदस्य को उनके रिश्तेदार को प्लाज्मा की आवश्यकता हुई तो भोपाल में इस समूह के सदस्य सक्रिय हो गये। यह प्लाज्मा तो प्रथम प्रयास में मिल गया लेकिन इसी दौरान समूह को यह ज्ञात हुआ कि पूरे प्रदेश एवं भारत में रक्त एवं प्लाज्मा की सख्त आवश्यकता है। इस महामारी के बीच एक आवश्यक बैठक बुलाई गई और समूह ने एकमत होकर टूरिज्म डेवलपर शिवपुरी हेल्प ग्रुप सेव लाइव बनाने का निर्णय किया और तत्काल एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया। जिसकी मदद से आज तक पूरे प्रदेश एवं उसके बाहर 30 यूनिट प्लाज्मा एवं 9 यूनिट रक्त मरीजों को उपलब्ध कराया गया है। साथ ही वेंटिलेटर, मेडिसिन, इंजेक्शन, ऑक्सीजन एवं जरूरतमन्द परिवारों को हर तरह की सहयोग का संकल्प लिया और उनके परिवार को खासतौर से मानसिक संबल प्रदान कराया गया। इसी बीच एक विशेष रक्त समूह के संबंद्ध में इस समूह के सदस्य पवन नइवाल द्वारा श्योपुर से शिवपुरी आकर अपने मित्र आकाश से रक्तदान कराया जाना मानवता की बड़ी मिसाल है। 
अब यह करने की तैयारी
समूह की आगामी योजना अंतर्गत शिवपुरी शहर के अंदर प्लाजमा डोनेशन एवं रक्त दाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु एक अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान तक 10 प्लाज्मा डोनर समूह द्वारा व्यक्तिगत प्रयासों से तैयार कर लिए गए हैं। साथ ही इसके संबंध में सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है। आशा करते हैं भविष्य में प्लाज्मा की जरूरतों को पूरा करने में समूह द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जावेगी।
इसके लिये 5 हेल्पलाइन नम्बर किये जारी
इस संबंध में पांच हेल्पलाइन नंबर समूह द्वारा जारी किए जा रहे हैं। जो निम्नानुसार हैं। साथ ही समूह शहर की जनता से अपील करता है कि आप प्लाजमा डोनेशन एवं रक्त डोनेशन के संबंध में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें जिससे किसी व्यक्ति के प्राण बचाए जा सकें।
संपर्क:
अमन चौधरी:  8817663384
-
समीक्षा भार्गव:7773844620
-
राजेंद्र डंगवाल: 9589129914
-
राहुल शर्मा: 7974531844
-
निखिल चौकसे:7000107717
-
एसपी राजेश ने सराहा
एसपी राजेश चन्देल इंसानियत की वो मिसाल हैं जिनके सीने में पुलिस के फर्ज के साथ साथ मानवता भी हिलोरे लेती है। किसी की मानवहित के नेक कार्य में बढ़चढ़कर मदद करना उनकी आदत हो गई है। साथ ही वे बेहतरीन काम करने वालों की तारीफ कर हौंसला बढ़ाना भी नहीं भूलते। जब उन्होंने टूरिज्म डवलपर ग्रुप के सदस्य रहते, इस ग्रुप की प्लाज्मा, रक्तदान के लिये किये गए प्रयास को देखा तो लिखा कि युवाओं का यह जज्बा तारीफ के काबिल है। जिले का भविष्य उज्जवल नजर आ रहा है।'
 तो दोस्तों एसपी राजेश चंदेल की तरह हम भी इस तरह जज्बे के साथ काम करने में जुटे टूरिज्म डवलपर ग्रुप की मामा का धमाका डॉट कॉम की तरफ से सराहना करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129