शिवपुरी। जिले में कठोरता के साथ कोरोना कर्फ्यू 31 मई तक लागू रहेगा। क्राइसिस बैठक में यह तय हुआ। जिले के ग्रामजन पर फोकस किया जाएगा। 3 महीने का राशन वितरण जल्द होगा।
पीएम राशन 2 महीने का आने पर बटेगा। नगर में थोक सब्जी मंडी बंद है यह बन्द रहेगी। भीड़, मनमानी के चलते प्रशासन ने यह तय किया। कॉलोनियों में सब्जी ठेलों से रोजाना की तर्ज पर पहुंचाई जाती रहेगी।
जो चोरी से खोलते दुकान अब एनएसए की कार्रवाई
जो लोग चोरी छुपे दुकान खोलकर सामान दे रहे उनके चालान के बाद दूसरी गलती पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा। रेट रोजाना सर्वजिनिक करने होंगे जिससे कालाबाजारी न हो। जिला अस्पताल, कल्पना एक्सरे, एमएम अस्पताल पर कोरोना टेस्टिंग का रिकॉर्ड पंजीबद्ध करके पोजिटिव मरीजों का रिकॉर्ड रखा जाएगा। नगर की कोलोनी में पम्प अटेंडर, पार्षद की मदद से लोगों को सब्जी, राशन में मदद के साथ पोजोटीव मरीजों को पीएस होटल के सिंधिया अस्पताल और माधवचोक के अस्पताल में भर्ती करने की पुरजोर कोशिश की जाएगी। जिससे एक कमरे, एक टॉयलेट वाले घर मे संक्रमण न बढ़े। कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल ने यह निर्णय किया। साथ ही श्री राम फाइनेंस, बजाज, एचडीएफसी पर लोगों को लोन एवज में किश्त के लिये धमकाने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। ग्रामो में पुलिस लोगो के घरों तक पॉजिटिव सूची लेकर निगरानी करेगी कि सम्बंधित मरीज घरों में ही हैं या घूमकर संक्रमण बढाते। ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। किसानों के चने के विक्रय का प्लान भी तैयार होगा। बैठक में पार्षद आकाश शर्मा, हरवीर रघुवंशी, पिछोर से रामकृष्ण पाराशर, नरवर से संदीप माहेष्वरी, धेर्यवर्धन शर्मा, राजू बाथम, विपिन शुक्ला, टीटू बतरा, संजय सांखला, विजय चौकसे, संजीव बाँझल, किसान संघ के बंटी यादव आदि ने सुझाव दिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें