शिवपुरी। निष्का सेल्स से जुड़ी दूसरी खबर ने हैरान कर दिया है। फर्म के मालिक लायन गोपाल अग्रवाल की मौत के सदमे से परिजन उबरे भी नहीं थे कि आज अचानक गोपाल जी की पत्नी कृष्णा अग्रवाल का निधन हो गया। अंतिम यात्रा शाम को 4 बजे विष्णु मंदिर स्थित घर से मुक्तिधाम जाएगी। उनके निधन की खबर से लोग स्तब्ध रह गए। बता दें कि आप लॉयन दीपेश अग्रवाल की माँ थीं।

निष्का सैल्स की इस दुख़द घटना से में बहुत दुखिध हूँ भगबान ईशा किसी के साथ न करे
जवाब देंहटाएंबहुत ही दुखद।
जवाब देंहटाएंभगवान उनकी आत्मा को मोक्ष प्रदान करें और परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
डा निसार अहमद।