भोपाल। राजनीति के फेर में ही कोरोना दानव की तरह खड़ा हो गया। फिर भी नेताओं को राजनीति से परहेज नहीं। कोई मौका छूट न जाये। आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट तीर सीएम शिवराज पर छोड़ा है। जेके अस्पताल के आईटी मैनेजर आकाश दुबे जिसे रेमडिसिवर की कालाबाजारी करते पकड़ा था। उसके साथ सीएम शिवराज के फोटो को तेग करते हुए दिग्विजय ने लिखा। 'जबलपुर नरपिशाच के बाद एक और नरपिशाच। शिवराज जी आप इस नरपिशाच आकाश दुबे को जानते हैं ना ? देखते हैं आप क्या कार्रवाई करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें