शिवपुरी। हमारी जान की रात दिन हिफाजत कर रहे पुलिस कर्मियों को जान तक गवाना पड़ रही है। अजाक थाने पर तैनात दीवान प्रेमनारायण द्विवेदी इसी कोरोना संग्राम में जंग लड़ते शहीद हो गए। ड्यूटी के दौरान संक्रमित प्रेमनारायण को 23 अप्रैल को जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया था जहाँ बीती रात वे जिंदगी हार बैठे। इस बात की खबर जैसे ही कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया व अन्य अधिकारियों को लगी महकमे में दुख की लहर दौड़ गईं। बाद में नगर के मुक्तिधाम पर प्रेमनारायण का अंतिम संस्कार कोविड नियम से हुआ।
1 बेटा, 2 बेटी छोड़ गए
फर्ज निभाते शहीद हुए नगर के नरेंद्र नगर छतरी रोड निवासी प्रेमनारायण बेहद शालीन और मिलनसार व्यक्ति थे। उनकी दो बेटी और एक बेटा है। सभी के हाथ पीले हो चुके। बेटा राहुल द्विवेदी बैंक में मैनेजर है।
शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें