फेफड़ों में ऑक्सीजन बढ़ाने देंगे दवा
शिवपुरी। RVRSCD ट्रस्ट लंग्स (फेफड़ों) में ऑक्सिजन के फ्लो को बढ़ाने के लिये शिवपुरी के कोविड मरीजो को निःशुल्क इलाज में प्रभावी होम्योपैथी दवाई का वितरण कर रहा है। श्रीमंत यशोधराराजे सिंन्धिया के निर्देश पर दवा उपलब्ध करवा रहा है। ये होमियोपैथी दवाई जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की सलाह पर मरीजो को निःशुल्क प्रदान की जाएगी। राजमाता विजयाराजे सिंन्धिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट के बैनरतले यह दवाई वितरण किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें