मुरैना। (यदुनाथ तोमर फ़ोटो जर्नलिस्ट) जौनिया अलमाना, तितली में मोर जैसे स्पेशल पंखों की डिजाइन पाई जाती है जिससे इसकी पहचान बड़ी आसानी से हो जाती है कि यह किस समुदाय की तितली है और एक पंख पर दो निशान मुख्य रूप से पाए जाते हैं यह इसकी पहचान है मूल रूप से यह तितली कंबोडिया और दक्षिण एशिया में पाए जाने वाली निमफ्लिड तितली की एक प्रजाति है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें