शिवपुरी। 18 प्लस को ऑनलाइन पंजीयन में परेशान होना पड़ रहा है। पोर्टल खुलते ही बुक का संदेश लोगों को परेशान किये है। वाबजूद इसके वेक्सिनेशन में लापरवाही भी सामने आ रही है। नगर के राजेश्वरी रोड स्थित नालंदा कोचिंग पर आज तब लोग हैरान रह गए जब उन्हें कोविशील्ड की जगह कोवेक्सिन लगा दी। इधर प्रमाणपत्र भी कोविशील्ड का आया है।
कुछ लोगों को इसी तरह वेक्सीन लगने के बाद उसे रोककर कोविशील्ड लगवाई। जिनको इस तरह दूसरी वेक्सीन लगी उनको फिक्र दूसरी डोज की है कि तब कैसे कोई मानेगा की वेक्सीन दूसरी लगाई गई थी। यह जानकारी लोगों ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें