शिवपुरी। आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी है। अब अवैध मदिरा जब्त हुई जबकि गुड़ लहान नष्ट की गई जिसकी कीमत 5 लाख 35 हजार आंकी गई। बता दें कि कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र सिंह धाकड़ के निर्देशानुसार अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर आज 9 जून को
वृत्त पोहरी प्रभारी सोनाली त्रिवेदी आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा पोहरी में ग्राम परीछा, सलोदा, बरईपुरा, अगर्रा, बामरा आदि में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)A/F के कुल 6 प्रकरण पंजीबद्ध कर कुल 80 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं मदिरा बनाने की भट्टी और समान जब्त कर 10000 किलो गुड़ लहान मौके पर नष्ट किया। उक्त सामान की कुल कीमत लगभग 5,35000 रु आंकी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें