शिवपुरी। थोक सब्जी मंडी का समय बढ़ाये जाने की मांग व्यापारियों ने मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया व कलक्टर अक्षय सिंह से की है। थोक व्यवसायी प्रतिनिधि मुस्ताक खान ने कहा कि मंडी में हाथ ठेले, नगर की कोर्ट रोड, कमलागंज, पुरानी शिवपुरी मंडी के छोटे व्यवसाई मंडी 6 बजे बन्द होने से परेशान हैं। उन्हें माल मंडी बन्द होने से बाहर से महंगा खरीदना पड़ता है। जिससे ग्राहको को भी सब्जी महंगी मिलती है। यदि मंडी के समय को बढ़ाकर 8 बजे तक कर दिया जाए तो भीड़ भी नहीं होगी और छोटे व्यवसाइयों को माल भी उचित दाम पर मिल सकेगा। मुस्ताक खान के साथ एक दर्जन व्यवसाइयों ने भी कहा कि बाजार के समय को बढ़ाया जावे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें