शिवपुरी। नगर के तात्याटोपे के सामने स्थित प्राचीन केला माता मंदिर में बीती रात तेज बारिश का पानी आफत बन गया। यहां की एक नाली जैम है। जिला अस्पताल से जुड़ी इस नाली को बारिश पहले से साफ करवाने के लिए पुजारी शरद गोस्वामी परेशान हैं। यहां तक कि 108 पर भी शिकायत कर चुके लेकिन ढीठ नगर पालिका के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं कि नतीजे में जिला अस्पताल के कोविड सेंटर की पीपीई किट, कोविड के मास्क, पट्टी से लेकर कीचड़, गंदगी बीती रात की बारिश के पानी के साथ बहकर मन्दिर परिसर में जा पहुंची। जिसे लेकर मन्दिर प्रबंधन परेशान हुआ।
न्यू द्वारकापुरी में भी भर गया पानी
नगर की न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी मैं नाली ना होने के कारण कॉलोनी में भरा पानी। पानी कहां जाएगा कॉलोनी का लोग परेशान हैं।
नाला बन्द पानी घरों में
वार्ड 20 तारकेश्वरी कालोनी ठाकुर बाबा के पास वाली गली में डी पी के नीचे से निकला नाला पूरी तरह से चोक है जिसकी शिकायत कई बार सीएमओ गोविंद भार्गव से की जिसे देखने के बाद भी उसका कोई असर नहीं हुआ गली में एक प्लाट खाली पड़ा है उस पर बेसुमार गंदगी है जिससे सेकड़ो सुवर वहां रहते हैं पूरा रास्ता गंदगी से भरा रहता है आने जाने बालो पर सुअर पीछे पड़ जाते हैं गंदगी के कारण बीमारी फेल सकती है नगर पालिका सी एम ओ से की बार खाली प्लाट बाले पर कार्रवाई की बोला पर ना जाने क्यूं कारवाई नहीं करते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें