आज की बड़ी कार्यवाही
जान की परवाह न करती हुई, महिला अफसर श्रद्धा पांडरे की कार्यवाही के सामने फीके पड़े पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग अधिकारीयों का प्रभाव
जानकारी के अनुसार 5 बार हुआ हमला फिर भी कार्यवाही से पीछे नहीं हट रही: अधीक्षक श्रद्धा पांडरै
जौरा। (जेपी हरदेनिया की रिपोर्ट) बागचीनी थाना क्षेत्र में जान की परवाह न करती हुई, महिला अफसर सुश्री श्रद्धा पांडरे की कार्यवाही के सामने फीके पड़े पुलिस प्रशासन एवं राजस्व विभाग अधिकारीयों का प्रभाव। एक महिला अफसर होते हुए भी दिन प्रतिदिन बड़ी से बड़ी कार्यवाही बेखौफ होकर करती हैं। मुरैना जिले में आज थाना बागचीनी के अंतर्गत नहरावली गांव के पास चंबल रेत से भरे अवैध दो ट्रैक्टर ट्रॉली और मुरैना शहर के पास अंतर्गत गंजरामपुर गांव से एक रेत से भरी ट्राली को पकड़ा।
प्रदेश के मुखिया माफियाओं पर लगाम लगाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हैं। तो वहीं उनके आलाधिकारी माफियाओं पर कार्यवाही करने से कतराते है क्यों कि रेत माफ़ियायों ने कई बार वन विभाग और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया है। इस कारण माफियाओं पर कार्यवाही करने से अधिकारी पीछे हट जाते हैं। लेकिन मुरैना जिले में एसडीओ श्रद्धा पांडरै के निर्देशन में टीम के द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मच गया हैं। जो ट्रैक्टर ट्रॉली दिनभर सरेआम फर्राटे मारते हुए नजर आते थे। वे अब चोरी छिपे रेत निकाल रहे हैं। एसडीओ श्रध्दा पांढरे के साथ माफियाओं द्वारा पांच बार हमला किया गया लेकिन किसी प्रकार का कोई डर एवं भय ना करते हुए कार्रवाई पर कार्यवाही दिन प्रतिदिन करती जा रही है।
ये जिले का पहला इतिहास हैं। जब महिला अधिकारी होने के नाते दिनदहाड़े अपनी जान हथेली पर रखकर माफियाओं से टक्कर ले रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें