श्योपुर। मिशन समर्पण युवा श्योपुर टीम द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर श्योपुर जिले के योग गुरु दिनेश साहू का सम्मान किया गया। पवन नईवाल ने बताया की साहू जी निशुल्क योगा क्लास चलाते है ओर उन्होंने कोरोना काल। मै भीं निशुल्क काढ़ा बाटकर लोगो की सेवा की इस दौरान मौके पर पवन नईवाल,रोहित रेगर सोनू लोधा शुभम नामा,कविता प्रजापति, शिवानी दीदी,शालिनी राठौर, कल्पना राजपूत तथा अन्य लोगो मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें