बदरवास। आज 9-06-21 को अपना घर आश्रम के अध्यक्ष रमेश चंद अग्रवाल द्वारा ग्राम बिज़रोनी के अदीवासी मोहल्ले में वैक्सिनेशन सेंटर पर 100 लोगों को वैक्सीन लगवॉइ गई एवं अग्रवाल धर्मशाला बदरवास पर 160 लोगों को टीक़े लगाए गए। ग्राम विजरौनी के आदिवासी मोहल्ला गायत्री कॉलोनी मे आदिवासी समुदाय टीकाकरण नहीं कराना चाह रहा था मगर रमेश अग्रवाल जी और टीम द्वारा प्रयास किया गया तो सबसे पहले 84 साल की आदिवासी
माताजी टीकाकरण के लिए आगे आए उनके टीकाकरण के पश्चात देखते ही देखते लगभग 100 आदिवासी समुदाय के लोगों ने टीकाकरण कराया सार्थक प्रयास के लिए अग्रवाल जी और उनकी पूरी टीम को बधाई।
माताजी टीकाकरण के लिए आगे आए उनके टीकाकरण के पश्चात देखते ही देखते लगभग 100 आदिवासी समुदाय के लोगों ने टीकाकरण कराया सार्थक प्रयास के लिए अग्रवाल जी और उनकी पूरी टीम को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें