बिजयपुर। सीईओ जिला पंचायत श्योपुर राजेश शुक्ल द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के लेबर बजट के विरूद्ध सृजित मानव दिवस के प्रतिशत का अवलोकन किया गया। साथ ही प्रत्येक जनपद पंचायत की 5-5 ग्राम पंचायते जिनका मानव दिवस सृजित का प्रतिशत सबसे कम है। जिसमें जनपद पंचायत श्योपुर की पाण्डोला, तिल्लीपुरा, नारायणपुरा, ढोढपुर, दलारनांकलां, जनपद पंचायत कराहल की सरजूपुरा, झरेर, रानीपुरा, पहेला, कराहल एवं जनपद पंचायत विजयपुर की नेहरखेडा, सिमरई, मोरेका, दांतेटी, सुनवई ग्राम पंचायतो के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया।
इसी प्रकार एक्टिव लेबर के विरूद्ध प्रगतिरत कार्यो पर लेबर नियोजन जिन सीएफटी में 25 प्रतिशत से कम है। उन सीएफटी के उपयंत्रियों खुशीर अहमद, श्रीमती आरती सेंगर, श्रीमती प्रियंका जादौन, आरएस लोनी, आरडी किरार, रूपेश शर्मा, सुरेन्द्र धाकड, संतोष विश्वकर्मा, को भी कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर स्पष्टीकरण लिया गया। प्रगति नही आने पर एवं उत्तर संतोषजनक नही होने पर संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें