Responsive Ad Slot

Latest

latest

डिफरेंट धमाका: 'सिंधिया' के साथ 'वीरेंद्र' की 'निकटता' से 'पुराने नेताओ को सूंघा सांप'

मंगलवार, 22 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का प्रत्येक दौरा हलचल भरा रहता है लेकिन इस बार कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को सिंधिया ने जिस तरह वजन दिया उससे कई नेताओं की नींद उड़ गई है। विधायक वीरेंद्र, सिंधिया के साथ परछाई की तरह रहे। यह नए समीकरण देखने को मिले तो कुछ लोग हैरान रह गए। दूरियाँ मिटाते हुए सिंधिया ने आज कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को पूरी तब्बजो दी। उन्हें पूरे समय साथ रखा। यहां तक की मेडिकल कॉलेज से जिला अस्पताल जाते समय अपने वाहन में सिर्फ विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवम मंत्री सुरेश राठखेड़ा को साथ लेकर गए। अन्य नेताओं को दूसरी गाड़ी में आने कहा। यह नए समीकरण  देखकर पुराने कई नेताओं को सांप सूंघ गया है। 
मेंहंगाई को लेकर यह कहा 
पूरे विश्व में कोविड के कारण आर्थिक संकट आया है। हमारी केंद्र और राज्य सरकार जनता की मदद के लिये अग्रसर है। ऐसी स्थिति में थोड़ी गड़बड़ है लेकिन जैसे जैसे आर्थिक गतिविधियां बढ़ेंगी, अंतर आएगा। आप सभी ने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर सदैव भरोसा रखा है इस भरोसे को पीएम जरूर कायम रखेंगे, मुझे पूरा भरोसा है। यह बात मीडिया के मेंहंगाई को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज शिवपुरी दौरे के वक्त कही। जब उनसे मंत्री बनने को लेकर सवाल पूछा गया तो कहा की 17 साल से आपका सेवक हूँ और अंतिम सांस तक रहूंगा। कौंन किस चश्मे से देखता है यह देखने वाले पर निर्भर है। सिंधिया ने कहा कि मुझे सियासत में दिलचस्पी नहीं है। मैंने सत्य का मार्ग पकड़ा हुआ है, इसलिये कोई कुछ कहे मुझे क्या लेना देना। हमारे पीएम मोदी जी ने कहा है कि कोंग्रेस नामदारों ओर बीजेपी कामदारों की पार्टी है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉक्टरों के संबोधन के साथ मीडिया से बात की। बोले मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति उन्होंने मंत्री गुलाम नवी आजाद से करवाई थी, आज खुशी है यह बनकर जनता की सेवा कर रहा है। पहले लोग बाहर जाते थे अब प्रदेश के लोग यहां इलाज के लिये आएं हमें यह प्रयास करना चाहिये। उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीन और मास्क को ढाल और तलवार की संज्ञा भी दी। कहा कि मेरा लक्ष्य विकास और प्रगति है तथा शिवपुरी के विकास का मेरा सपना अब मूर्तरूप ले रहा है। मेडीकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया है। थीम रोड़ मूर्तरूप ले रही है। एनटीपीसी इंजीनियरिंग कॉलेज का काम प्रारंभ हो गया है। सिंध जलावर्धन योजना जिसके लिए मैंने 15 साल लड़ाई लड़ी अब क्रियान्वित हो चुकी है और यह मेरे लिए प्रसन्नता की बात है। 
तीसरी लहर पर बोले सिंधिया
सिंधिया ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का खतरा अभी खत्म नहीं हुआ है। कोरोना से बचाव के लिए जहां वैक्सीन तलवार का काम करेगी वहीं मास्क ढाल है। इसमें कोई कोताही नहीं होना चाहिए। कोरोना को जरा सा भी स्पेस नहीं देना चाहिए। तीसरी लहर का खतरा सिर्फ वैक्सीन और मास्क लगाकर ही कम किया जा सकता है। अभी भी बहुत से लोग मास्क नहीं लगाते। मैंने अपने दौरे में ऐसे कई लोगों को देखा और उन्हें समझाईश दी कि वह मास्क अवश्य लगाएं। सिंधिया ने अपने शिवपुरी दौरे के दौरान मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया और डॉक्टरों तथा नर्सो से चर्चा की। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कोरोना योद्धाओं को भी सम्मानित किया। नगर में कोरोना से हुई मौत के बाद कुछ लोगों के परिजनों के बीच पहुंचे जबकि कुछ को होटल पीएस के सभागार में श्रद्धासुमन अर्पित किये। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129