मुम्बई। नागपुर के एक झरने पर पिकनिक मनाने गया परिवार संकट में फस गया। जिस वाटर फॉल पर वह पिकनिक मना रहा था एकाएक पानी बढ़ने से वह फस गया। गनीमत यह रही कि फॉल के दोनों तरफ जंगली इलाका है जिससे एक पहाड़ी पर परिवार सुरक्षित रहा। आप भी साम्भल जाइये बारिश की पिकनिक अक्सर यह मुसीबत लेकर आती है। शिवपुरी मध्यप्रदेश के सुल्तान गढ़ फॉल में 10 लोगों की जान इसी तरह चली गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें