-शारीरिक शिक्षको की भर्ती न होने से नाराज खेल डिग्री, डिप्लोमाधारी युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
-शारीरिक शिक्षकों की भर्ती न होने से कई अभ्यर्थी होने वाले हैं ओवरएज
शिवपुरी । एक ओर जहां जहां पूरे देश में लोगों को फिट करने के लिए योगा करने और कराने की सलाह दी जा रही है योग दिवस मनाया जा रहा लेकिन प्रदेश में योग शिक्षक/शारीरिक शिक्षकों की भर्ती नहीं की जा रही है। शारीरिक शिक्षा देने के लिए डिग्री डिप्लोमा उत्तीर्ण कर चुके प्रदेश भर के छात्र स्कूल, काॅलेजों में शारीरिक शिक्षकों की भर्ती का वर्शों से इंतजार कर रहे हैं। आज शिवपुरी जिले में योग दिवस के अवसर कई युवाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और प्रदेश सरकार से खेल शिक्षकों की भर्ती किए जाने की मांग की। आज ज्ञापन सौंपने आए युवाओं ने बताया कि म.प्र. सरकार के राजपत्र क्रमांक 426 में 30 जुलाई 2018 में खेल शिक्षकों के श्रेणी अ के 931 में एवं श्रेणी बी 860 पद स्वीकृत किए थे मगर वे भी अभी तक नहीं निकाले हैं। प्रदेश का एक मात्र खेल महाविद्यालय शिवपुरी में हैं और यहां से हर साल सैंकड़ों छात्र उतीर्ण होते है पर जॉब नहीं मिलती।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें