शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा विवेकानंद के द्वारा दो दिवस covid 19 टीकाकरण कैंप का आयोजन राजेश्वरी रोड स्थित नालंदा एकेडमी पर किया गया कैंप में प्रतिदिन 200 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया। शाखा के अध्यक्ष श्री पंकज जैन द्वारा बताया गया कि टीकाकरण ही एकमात्र हथियार है जिससे कोविड-19 को हराया जा सकता है. शाखा के सचिव सीए सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करना अब बहुत आसान हो चुका है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण के इस महा अभियान से जुड़े. कार्यक्रम के संयोजक एवं नालंदा एकेडमी के संचालक श्री अक्षत बंसल ने बताया कि व्यापारियों के साथ-साथ 18 प्लस से अधिक आयु के सभी विद्यार्थी भी अपना टीकाकरण अवश्य कराएं क्योंकि भविष्य में वैक्सीन सर्टिफिकेट की आवश्यकता अन्य क्षेत्रों में भी लागू की जा सकती है। टीकाकरण सहयोगी कामिनी उदय एवं पूनम शाक्य द्वारा किया गया| कार्यक्रम में मयंक खत्री सना खान युगल गर्ग रोहित विरमानी अंकित जैन राजेंद्र पवैया कमल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें