शिवपुरी। गोपालपुर थाने की डीपी में आ रहे करंट ने पशुओ की जान ले ली। करीब 10 दिन से डीपी का करंट जमीन तक आ रहा है। डीपी मैदान में लगी है। आसपास हरी घास मौजूद है पशु चरने के लिये जैसे ही डीपी के आसपास जाते हैं उनकी मौत हो जाती है। बीती 25 तारीख को 1 बेल को करंट लगा जबकि आज 1 भैंस की मौत हो गई। हेतराम धाकड़ ने बताया कि बिजली कम्पनी के अधिकारी सुनने को तैयार नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें