कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बैठक हुई
शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रभारी शिवपुरी जिला 11-12 जुलाई दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे , कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम की अध्यक्षता में बैठक हुई ,बैठक में जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रभारी मंत्री के दो दिवसीय कार्यक्रम से अवगत कराया निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया 11 जुलाई रविवार को दोपहर 3:00 बजे गुना से फोरलेन होकर शिवपुरी सर्किट हाउस आएंगे शिवपुरी जिले की सीमा अटलपुर पर जिला अध्यक्ष और जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभारी मंत्री का स्वागत किया जाएगा तत्पश्चात प्रभारी मंत्री फोरलेन बदरवास, लुकवासा, देहरदा तिराहा, पूरण खेड़ी ,कोलारस, पड़ोरा, सेसई सड़क , शिवपुरी के राजश्री, ककरवाया, बड़ौदा ,गुना नाका, पोहरी बाईपास ,पोहरी चौराहा, बाईपास रोड होते हुए सर्किट हाउस पहुंचेंगे निर्धारित रूट पर कोलारस , बदरवास, लुकवासा ,रन्नौद , देहरदा तिराहा, खरई, पडोरा चौराहा पर मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ता निर्वाचित जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्वागत किया जाएगा उपरांत शिवपुरी विधानसभा के राजश्री का करवाया पर शिवपुरी ग्रामीण भाजपा मंडल, बड़ौदा पर पुरानी शिवपुरी मंडल गुना नाका पर शिवपुरी शहर मंडल और भाजपा पदाधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधि, नगर पालिका ,नगर पंचायत ,जिला पंचायत, समिति के समस्त पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में स्वागत किया जावेगा रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे।
12 को यह कार्यक्रम
जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम जी द्वारा बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री जी प्रातः 11:00 बजे जिला योजना समिति की बैठक लेंगे दोपहर 1:00 बजे कोरोना रोकथाम समीक्षा बैठक दोपहर 2:00 बजे जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज शिवपुरी का निरीक्षण उपरांत 2:30 बजे पत्रकार वार्ता पीएस होटल, शिवपुरी दोपहर 3:30 पर भाजपा कार्यालय कार्यकर्ताओं से भेंट करेगें परिणय वाटिका दो बत्ती चौराहे के पास 4:00 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस पर आम नागरिकों से संपर्क शाम 6:00 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान बैठक में विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, पूर्व विधायक नरेंद्र विरथरे, पूर्व विधायक पहलाद भारती, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य बैजनाथ सिंह यादव ,हरवीर सिंह रघुवंशी, केशव सिंह तोमर, विजय शर्मा, जिला महामंत्री राजकुमार खटीक, जिला उपाध्यक्ष हेमंत, ओझा अशोक खंडेलवाल, तेजमल सांखला ,उपस्थित रहे बैठक में निर्धारित रूट पर समस्त संगठन पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी निहित की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें