शिवपुरी। ग्राम खोरघार पंचायत अंतर्गत एक तलैया में जा गिरी गाय को ग्राम के युवाओं ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके लिये शिवम शर्मा के नेतृत्व में टिंकल जोशी आदि मित्र इकठ्ठा हुए फिर रेस्क्यू की रणनीति तैयार की। उन्होंने 3 घण्टे की कड़ी मेहनत के बाद रस्सों के सहारे गाय को बाहर निकाला। शिवम का कहना है कि लल्ला ग्राम सेवक के फार्म पर यह जानलेवा तलैया खुदी हुई है जिसमें पानी भरा हुआ है। अक्सर गाय इसमें गिरकर मर जाती हैं। शिवम ने बताया कि आज जिस गाय का रेस्क्यू किया वह 48 घण्टे से पानी में थी। प्यास लगने पर पानी पीने गई और शायद तभी वह गिर पड़ी। हमने पण्डित जी को सूचित किया कि गाय को बाहर निकलवाओ पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण तरह तरह के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन गाय को रेस्क्यू कर बचाने पर ग्राम के युवाओं की तारीफ की जा रही है।जानकारी देते हुए शिवम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें