शिवपुरी। नगर के बाजार में कोरोना के नियम तोड़ने को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई के दौरान दो दुकानों को सील कर दिया गया है जबकि बिना मास्क लगाने वाले 16 लोगों के चालान किए गए हैं।एडीएम उमेश शुक्ला, एसडीएम अरविंद बाजपेई, सीएमओ गोविंद भार्गव और सूबेदार रणवीर सिंह के साथ टीआई बादाम सिंह यादव बाजार में निकले और दुकानों की आकस्मिक छापामारी की। इस दौरान गांधी चौक स्थित किराना स्टोर को सील करदिया गया जबकि सदर बाजार स्थित एक किराना की दुकान पर भी बिना मास्क मौजूद दुकानदार और नौकरों के चक्कर में दुकान सील कर दी गई है। इस तरह शहर के दो बड़े किराना स्टोर सील कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई से बाजार में हड़कंप की हालात निर्मित हो गए हैं। बीते कुछ दिनों से कोरोना नियम को लेकर व्यापारी और लोग ढीले नजर आ रहे थे मास्टर नहीं लगा रहे थे। यही कारण रहा कि आज जिला प्रशासन की टीम एकाएक बाजार में निकल पड़ी और मौके पर जो भी गलत मिला उसके विरुद्ध कार्रवाई अंजाम दी गई है। कोरोना की तीसरी लहर के फेर में यह कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
तीसरी लहर आ चुकी
बता दें कि देश के एक जाने-माने डॉ विपिन श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर 4 जुलाई को ही एक मरीज के रूप में सामने आ चुकी है लोगों को सतर्क रहना चाहिए उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचने का एकमात्र उपाय मास्क लगाना और वैक्सीन लगाना है। लोगों को जल्दी ही यह बात समझनी होगी।
पीएम बोले ऐसे ही आएगी तीसरी लहर
इधर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिल स्टेशन पर लोगों की भारी भीड़ को देखकर कहा है कि तीसरी लहर ऐसे ही आएगी। लोगों को सावधान रहना चाहिए वहां भीड़ जुट रही है जो संक्रमण का कारण बन सकती है। लोगों को समझना होगा कि तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करें और वेक्सीन जरूर लगवाएं। इसके अलावा मास्क का नियमित रूप से उपयोग करते रहें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें