शिवपुरी। नगर के कई पॉश इलाकों में कल शाम से गुल हुई बिजली रविवार खबर लिखे जाने तक नहीं आई है। इसके फेर में नगर के कत्थामिल, संतुष्टि कॉलोनी, ठकुरपुरा, नोहरी से लेकर कई इलाकों में बिजली गुल है। हालात यह हैं कि पीने के पानी तक के लाले संतुष्टि में पड़ गए हैं। सबसे बडी बात मेडीकल कॉलेज की बिजली भी नहीं आ रही। जिससे मरीज व स्टाफ परेशानी में है। जब इस संबंध में अधिकारियों को फोन लगाया गया तो फोन रिसीव नहीं किये गए। बताया जा रहा है कि 33 के वी लाइन में फाल्ट के चलते बिजली की सप्लाई बाधित हुई है। इस फाल्ट को ढूंढने में बिजली कम्पनी के शेर कल से ढेर हो गए हैं उन्हें फाल्ट नहीं मिल पा रहा। साफ है कि आज शाम तक भी बिजली आने की उम्मीद पर ग्रहण लगा हुआ है। यही हाल टी वी टॉवर रोड, शिव विहार कॉलोनी में रात से बिजली गुल नही हो रही सुनवाई हेल्पलाइन पर कर रहे हैं रात से कॉल जनता परेशान।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें