कोतवाली पुलिस ने 2 बदमाश दबोच बरामद किया मोबाइल
शिवपुरी। नगर के गांधीपार्क के समीप आज दोपहर ढाई बजे सड़क चलती डॉक्टर आरके जैन की महिला प्रोफेसर पत्नी का मोबाइल झपट्टा मारकर 3 बाइक सवार ले भागे। प्रोफेसर कोतवाली पहुंची और जानकारी दी जिस पर टीआई बादाम सिंह यादव ने एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया को जानकारी दी और टीम सक्रिय कर दी। उक्त वरिष्ठ अधिकारियों ने जिले में चोरी और लूट की घटनाओं को ट्रेस करने एवं उक्त घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश पहले ही सभी एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिसके चलते 28.07.21 यानी आज थाना कोतवाली अंतर्गत हुई लूट के 2 आरोपियों को पुलिस ने जनता के सहयोग से तत्काल गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल कीमत 25000 रू बरामद किया गया। उक्त घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। उक्त लूट की घटना को महज 2 घंटे में ही पुलिस टीम द्वारा ट्रेस कर लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव, उनि कुलदीप सगर, आरक्षक खंडेराव धाकड़ जगदीश रावत, जागेंद्र रावत एवं आरक्षक चालक रामजी पाराशर की विशेष भूमिका रही।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
आप से बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि आप अपराधियों का नाम स्थान आदि प्रदर्शित करें जिससे सामाजिक के लोग उन से सावधान रहें
जवाब देंहटाएं