शिवपुरी। प्रधान डाकघर शिवपुरी में आज महिला अभिकर्ता के पर्स से 30 हजार पार कर दिये गये। ममता जैन महिला एजेंट है आज वो अपने लोट payrool जमा करने आयी थी। वही काउंटर पर खड़े किसी अंजान व्यक्ति ने उनके पर्स मे कट लगा के उसमे रखे 30000/- रुपये पार कर लिए जब ममता ने अपने पर्स से रुपये निकाले तो रुपये नही थे और जब रुपये नहीं मिले तो तब मालूम हुआ की पर्स साइड के कटा हुआ था। कैमरे मे जब देखा तो वह एक 60 साल का व्यक्ति था जो चेहरे पर मास्क होने की वजह से पहचानने में नही आया। कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के नाम से शिकायत दर्ज कर दी गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें