शिवपुरी। जिला योजना की बैठक में बीते रोज कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। जिसमें प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसोदिया विधायक वीरेंद्र रघुवंशी आदि शामिल हुए, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। जिन बिंदुओं को विधायक रघुवंशी ने रखा और पास हुए वह इस प्रकार हैं।
1.जिले की 33% कंट्रोल दुकाने महिला समूहो को देना तय हुआ।
2. 22 मार्च को विधायक दल की बैठक में प्रदेश की पंचायतों में खेल मैदान बनने के निर्णय को पुनरावृति कर प्रभारी मंत्री ने दियें जिले की हर पंचायत में खेल मैदान बनाने के निर्देश ।
3.सिंध नदी कोलारस में स्टॉप डेमो की डूव में आ रही रेत खदानों को निरस्त करने की मांग पर जांच के हुये निर्देश।
4. अजलपुर बेरखेड़ी डैम की डूब में आ रही फॉरेस्ट जमीन की समस्या निपटाने बनी अधिकारियों की कमेटी
5. जिले भर में बनने वाली नवीन स्वच्छता परिसर में पानी की व्यवस्था करने के प्रभारी मंत्री द्वारा निर्देश।
विधायक वीरेंद्र ने इसे लेकर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें