शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी छात्रों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में कॉलेज में चल रही अव्यवस्थाओं एवं कोविड-19 की लगातार हो रहे उल्लंघन पर आवाज उठाते हुए सभी छात्र शक्ति एकत्रित हुई और एक आवाज बंद कर कॉलेज महाविद्यालय में आधे घंटे तक लगातार
प्रदर्शन किया ज्ञापन देते हुए नगर मंत्री विवेक धाकड़ ने बताया की महाविद्यालय का प्रशासन लगातार कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर उल्लंघन कर रहा है महाविद्यालय में ना ही तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है और ना ही किसी को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है इतना ही नहीं महाविद्यालय प्रशासन छात्र छात्राओं से लगातार अभद्रता का व्यवहार करता है एवं कॉलेज के ठीक सामने आए दिनों लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही है महाविद्यालय को विगत कई वर्षों पहले पार्किंग के लिए गेट बनाने के लिए आदेश प्राप्त हुए थे जिसका निर्माण अभी तक संभव नहीं हो पाया है
छात्र निकेतन शर्मा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन लगातार छात्र छात्राओं से अभद्र व्यवहार करती हैं एवं अपने समय से पूर्व ही अपने काउंटर छोड़ देते हैं जिससे कि छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी आती है और साथ ही कॉलेज में उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिए छात्र एवं छात्राओं की एक ही लाइन है जिससे छात्राओं को काफी समस्या आती है। अंत में सभी छात्रों ने एकजुट होकर कहा यदि हमारी सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्य नहीं होगा तो हम जिलाधीश महोदय के पास भी जाएंगे और जरूरत पड़ी तो मंत्रिमंडल का भी दरवाजा खटखटाएंगे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें