करैरा। शासकीय सर्वे नंबर 2038 के सीमांकन उपरांत अनुविभागीय अधिकारी अंकुर रवि गुप्ता के निर्देशन में मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के के शिवहरे ने 8 लोगों के अस्थाई अतिक्रमण हटाकर शासकीय भूमि पर जेसीवी मशीन से गहरी नाली खुदवा कर जमीन को सुरक्षित किया है। उक्त आठो लोगों को पूर्व में नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को भी कहा गया था, परंतु लोगों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तब प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान तहसीलदार करेरा जी एस बैरवा, नायब तहसीलदार राजेंद्र सिंह जाटव, थाना करेरा पुलिस बल, राजस्व निरीक्षक, आधा दर्जन पटवारी गण, नगरपालिका का अमला की मौजूदगी में जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। अतिक्रमण किए गए लोगों में सनी खान पुत्र निसार खान, वीरेंद्र जाटव पुत्र रघुवर जाटव, प्रमोद पुत्र बाबूलाल,ओम प्रकाश साहू पुत्र रामसेवक साहू, राकेश जाटव पुत्र रघुवर जाटव, संजू बंशकार पुत्र चकोई बंशकार, राजकुमार सेन पुत्र तिज्जु राम सेन, ओमप्रकाश बाथम पुत्र पन्नालाल बाथम द्वारा अस्थाई अतिक्रमण गुमटी रखकर की गई थी।कुछ ने टीनशेड डालकर व दीवार बनाकर भी अतिक्रमण किया गया था।सभी के अतिक्रमण मशीन द्वारा हटवाए गए व शासकीय जमींनपर गहरी नाली खुदाई गई। जिससे पीछे रहने वाले लोग आगे न बढ़ सके।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें