23 जून पुण्य तिथि से 6 जुलाई जयंती तक प्रदेश भर में चल रहा पौधारोपण अभियान
भोपाल। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की जयंती 6 जुलाई को प्रदेश भर में उनका पुण्य स्मरण कर माल्यर्पण किया जायेगा। कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान जैसे रचनात्मक कार्यक्रम कर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी का स्मरण करेंगे।जिला भोपाल द्वारा प्रातः 9 बजे प्रदेश कार्यालय के समक्ष डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश सह संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी सहित पार्टी के पदाधिकारी माल्यार्पण करेंगे। भोपाल जिले के समस्त मंडलों में डॉ. मुखर्जी का स्मरण कर स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने यह जानकारी दी।
23 जून से 6 जुलाई तक चल रहा स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान
डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस 23 जून से उनके जन्मदिवस 6 जुलाई तक भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक बूथ पर पौधा रोपने एवं स्वच्छता अभियान चला रही है। प्रदेश भर में पार्टी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी इस अभियान में जुटे हुए हैं। पौधारोपण के साथ ही कार्यकर्ता जलस्त्रोतों की सफाई में जुटें हुए हैं। 6 जुलाई को इस अभियान का समापन होगा। वृहद स्तर पर कार्यकर्ता सेवा कार्यों और स्वच्छता अभियान में जुटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें