शिवपुरी। नगर के कोर्ट रोड स्थित फल मंडी के समीप नलकूप में बह रहा करंट आज रोक दिया गया है। कल नलकूप में करंट आने को लेकर हमने खबर का प्रकाशन किया था जिसके बाद गांधी पार्क स्थित पंप हाउस के संचालक कोमल कुशवाह ने मामले को गंभीरता से लिया और आज सुबह टीम को मौके पर भेजकर करंट रोक दिया है। कुशवाह ने बताया कि नलकूप का एक तार पाइप से टकरा रहा था जिसके नतीजे में करंट आ रहा था। अब करंट रोक दिया गया है। बता दें कि करंट से कोई भी बड़ा हादसा पेश आ सकता था। नलकूप के आसपास रहने वाले सोनू मंत्री, यशवंत जैन आदि ने नपा का धन्यवाद ज्ञापित किया है, साथ ही धमाका टीम का भी शुक्रिया अदा किया है।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें