अमोला। (सोनू सेन की रिपोर्ट) शिवपुरी झांसी फोरलेन के संवेदनशील इलाके अमोला घाट पर एक आरक्षक की सड़क दुर्घटना में कुछ देर पहले मोत हो गई।
बाइक पर सवार आरक्षक सुनील सगर की बॉडी बीच सड़क पर पड़ी मिली। उसे जिस ट्रक ने टक्कर मारी पकड़ लिया है। शिवपुरी की डीपीआर कॉलोनी में सुनील रहता था। मोके पर गई सुरवाया पुलिस उसे शिवपुरी लेकर आ रही है।
बाइक पर सवार आरक्षक सुनील सगर की बॉडी बीच सड़क पर पड़ी मिली। उसे जिस ट्रक ने टक्कर मारी पकड़ लिया है। शिवपुरी की डीपीआर कॉलोनी में सुनील रहता था। मोके पर गई सुरवाया पुलिस उसे शिवपुरी लेकर आ रही है।
एसपी राजेश ने जताया शोक

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें