शिवपुरी। 30.07.2021 को शिवपुरी स्टेशन में सतर्कता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में कर्मचारी स्टेशन पर शिविर के दौरान उपस्थित रहे । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार गुप्ता वरिष्ठ उप महाप्रबंधक के द्वारा कर्मचारियों को भ्रष्टाचार से स्वयं दूर रहने एवं भ्रष्टाचार की जानकारी सतर्कता विभाग को एवं संबंधित अधिकारियों को देने हेतु निर्देशित किया गया इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में उप मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री संदीप जैन के द्वारा विभिन्न संविदा मामलों में होने वाली त्रुटियों के संबंध में संबंधित डिपो प्रभारी और अधिकारियों को जानकारी दी गई । कार्यक्रम में सहायक सतर्कता अधिकारी श्री के के आम्या के द्वारा विद्युत विभाग से संबंधित जानकारी आदि दी गई। इसके अतिरिक्त मुख्य सतर्कता निरीक्षक श्री भरत कुमार जसवानी, श्री वाय के कोस्टा, श्री रवि प्रकाश मिश्रा एवं श्री अश्विनी कुमार मिश्रा आदि के द्वारा भी विभिन्न विषयों पर कर्मचारियों को जानकारी देकर जागरूकता बढ़ाई गई । कार्यक्रम में रेल प्रशासन की ओर से मंडल अभियंता भोपाल एवं अन्य सहायक मंडल अभियंता सहित विभिन्न डिपो प्रभारी मय कर्मचारी, आर पी एफ निरीक्षक व स्टाफ सहित उपस्थित रहे एवं अपने विचारों का आदान प्रदान किया। शिविर पूर्ण रूप से सफल और उत्साहवर्धक रूप से संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें