Responsive Ad Slot

Latest

latest

कमजोर वर्ग के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करें: सेमिनार में बोले एसपी राजेश

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे दो दिवसीय सेमीनार का हुआ सुभारंभ 
शिवपुरी। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं कमजोर वर्गों के अपने अधिकारों के लिये जागरुक करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
एएसपी भूरिया ने किया आरम्भ
सेमीनार का उद्घाटन अति. पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भुरिया व्दारा किया गया एवं सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया। 
एसपी चन्देल ने कहा कमजोर के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करें
इसी क्रम मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा थाने पर आने बाले कमजोर वर्गों के फरियादी एवं अन्य लोगों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं मानवता का परिचय देते हुये व्यवाहार करने की बात कही, एवं बताया कि जब भी कोई कमजोर वर्ग का फरियादी थाने आता है तो थाना प्रभारी एवं अन्य थाना स्टाफ व्दारा मानवता का परिचय देते हुये तुरंत कार्यवाही करना चाहिये एवं फरियादी के परिवार उसके स्वास्थ्य के संबंध मे जानना चाहिये एवं उनके प्रति सामाजिक व्यवहार करना चाहिये। 
एसपी एजेके जोन ग्वालियर पंकज पाण्डे ने कहा
अगले क्रम मे पुलिस अधीक्षक एजेके जोन ग्वालियर श्री पंकज पाण्डे व्दारा सभी को बताया कि एसी एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया, पुलिस अधीक्षक एजेके बताया की जो कोई कमजोर पिछड़े वर्ग का व्यक्ति थाने पर आता है तो उसके साथ उचित व्यवहार करना चाहिये। मानवीय दृष्टीकोण से उसकी समस्या को सुनना चाहिये जिससे फरियादी अपनी समस्या को पूर्ण रुप से विना किसी संकोच के पुलिस को बता सके। पुलिस को कमजोर पिछडे वर्गों के लोगों के प्रति सामाजिक व्यवहार करते हुये उनकी रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही करना चाहिये, बाद डीएसपी एजेके श्री दीपक तोमर ने कमजोर वर्गों के प्रति सम्मेदनशीलता एवं कमजोर वर्गों के प्रति पुलिस के व्यवहार पर जानकारी देते हुये अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना मे होने वाली उन गलतियों के बारे मे जानकारी दी जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलता है। थाना प्रभारी एजेके श्री एचएल प्रजापति व्दारा समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता एवं उनके प्रति मानवीय दृष्टीकोण रखते हुये उनकी सुनवाई करना, उनकी रिपोर्ट लिखना एवं संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओं को साझा किया। सेमिनार मे थाना प्रभारी महिला थाना भी उपस्थित रही जिन्होने कमजोर वर्गों की महिला फिरयादियाओं के प्रति मानवीय व्यवहार एवं कार्यवाही के संबंध मे जानकारी साझा की।  
ये रहे मौजूद
सेमिनार मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल,  पुलिस अधीक्षक एजेके जोन ग्वालियर श्री पंकज पाण्डे डीएसपी एजेके श्री दीपक तोमर,  थाना प्रभारी आजाक निरी. एचएल प्रजापती,  महिला थाना प्रभारी निरी सरोज वर्मा एवं थानों से आए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129