पहले बिटिया की पढ़ाई में की मदद, फिर शादी में की मदद, अब श्रीमन्त को धन्यवाद देने आईं माँ बेटी
शिवपुरी।शिवपुरी विधायक एवं मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा पहले बिटिया की पढ़ाई में मदद की और फिर जब शादी की बात आई तो शादी में भी सहारा दिया,अब बिटिया की शादी 25 जुलाई की होना तय हुई है,गुरुवार को जब मंत्री यशोधरा राजे शिवपुरी आईं तो उन्हें शादी का कार्ड देने और उनके द्वारा दिये गए सहयोग के लिए आभार जताने सर्किट हाउस पहुँची जंहा मंत्री का आभार जताते हुए माँ बेटी भावुक हो गईं और बोलीं कि श्रीमन्त आपने हर मुसीबत में सहारा दिया हम आपके बहुत आभारी हैं,यह सुन श्रीमन्त भावुक हो गईं कहा कि अब बिटिया विदा होकर श्योपुर चली जायेगी, इस दौरान मंत्री यशोधरा राजे ने माँ बेटी के साथ फोटो भी खिंचवाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें