शिवपुरी। अरे चौकिएगा नहीं, बात जरा अलग है यह सब खास मकसद से प्रायोजित नाटकीय कार्यक्रम था। दरअसल 3 मई 1999 को भारतीय सरजमीं पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने जो घुसपैठ की थी उसे नाकाम करते हुए 26 जुलाई को भारत मां के सपूतों ने अपना सर्वस्व निछावर करते हुए घुसपैठ को नाकाम किया था उन शहीदों को नमन करते हुए थर्टी फाइव बटालियन एनसीसी शिवपुरी के अंतर्गत शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी की दोनों एनसीसी इकाई के लगभग आधा सैकड़ा एनसीसी कैडेटों ने मिलकर एक साइकिल रैली का आयोजन किया। यह साइकिल रैली बटालियन मुख्यालय से निकलकर शिव शक्ति नगर फिजिकल रोड पुराना बस स्टैंड होते हुए माधव चौक पर पहुंची जहां कैडेटों ने नाटक के माध्यम से कारगिल विजय का सजीव चित्रण भी किया रैली के दौरान एनसीसी कैडेट्स ने भारत माता की जय के गगनभेदी नारे भी लगाए तथा फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत लोगों को स्वस्थ रहने के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया। इस अवसर पर 35 बटालियन एनसीसी शिवपुरी के कमान अधिकारी कर्नल धीरेंद्र सिंह महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गजेंद्र कुमार सक्सेना तथा गुलाब सिंह जाटव के साथ-साथ बटालियन के सूबेदार कुलविंदर सिंह, बीएचएम अरविंद कुमार, सीएचएम सुखविंदर, नायक सूबेदार जसविंदर ,आदि स्टाफ उपस्थित रहा तथा एनसीसी कैडेट्स में लाभांश सोनी ,बलराम प्रजापति, रोहित धाकड़, हेमंत प्रजापति, शैलेंद्र शर्मा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। इसी के साथ-साथ महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष पर किया गया है तथा दोनों एनसीसी अधिकारियों ने अधिक से अधिक इस क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु एनसीसी कैडेट्स को को निर्देशित किया है जिन एनसीसी कैडेट्स के प्रतियोगिता में 50% से अधिक अंक प्राप्त होंगे उन्हें ऑनलाइन प्रमाण पत्र भी उनके मेल आईडी पर उपलब्ध कराया जावेगा।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
Super
जवाब देंहटाएं