रात को डाले पाइप, सुबह बने आफत, फसे कार, ट्रक
शिवपुरी। नगर की संतुष्टि कॉलोनी से पहले राम स्टील के पास मड़ीखेड़ा लाइन लीकेज लोगों के लिये पहले ही परेशानी की वजह बना हुआ था उस पर जब लोगों ने उक्त लीकेज सुधारे जाने की मांग की ओर धमाका में मुद्दा उछला तो बीती रात यहां लाइन तो नहीं जोड़ी लेकिन रुके पानी की आगे निकासी के लिये पाइप बिछाए गए। कॉलोनी के लोग खुश थे कि चलो अस्थायी सही पर निदान तो निकला लेकिन आज सुबह यही पाइप आफत बन गए। बगैर तकनीकी कमी दूर किये आनन फानन में बिछाए पाइप के ऊपर सड़क पर सबसे पहले एक ट्रक फसकर रह गया। फिर कारो की शामत आई। देखिये किस तरह बने हालात। जिला प्रशासन कोचाहिये कि वह थीम रोड में पानी बैठने औरकॉलोनी के रास्ते को बचाने के लिये फूटी लाइन को दुरस्त करे। तब समस्या का हल निकलेगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)


सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें