🌳🪴🌳🪴🌳🪴🌳
शिवपुरी। समस्त सम्माननीयों द्वारा वैक्सीनेशन में सहयोग कर शानदार कार्य कर राष्ट्रीय योगदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के साथ सभी के द्वारा शानदार कार्य किया गया।
*मैं बीआरसीसी परिवार की ओर से तहे दिल से बधाई देना चाहूंगा*
*इसी क्रम में साथियों एक और कार्य जिससे हमारा देश - हमारा राष्ट्र - हमारा समाज सभी को सुरक्षित बनाना है इसलिए हम सभी को पेड़ अवश्य लगाना है हम राष्ट्रीय हित में अपना अमूल्य योगदान दे सकें इसके लिए हम सभी को सबसे अधिक पेड़ लगाकर हमारी संस्था को, हमारे घर को, मंदिर को, चर्च को, गुरुद्वारा को, मस्जिद को, खेत खलिहान जहां पर वह चाहें वहां पर पौधारोपण कर सकते हैं और उसकी जानकारी हमें वायु दूत पर अपलोड कर भेज सकते हैं सबसे अधिक पौधारोपण करने वाले प्रत्येक संस्था, शिक्षक, जन शिक्षक जो सबसे अधिक पेड़ लगाएंगे उन को कलेक्टर महोदय, डिप्टी कलेक्टर /जिला परियोजना समन्वयक एवम जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में बी आर सी सी कार्यालय शिवपुरी की ओर से सम्मानित किया जाएगा*
*अधिक से अधिक पौधे लगाएं और राष्ट्रहित में अपना योगदान दें।*
🌳🪴🌳🪴🌳🪴🌳
*करें ऐसा कार्य जो - राष्ट्र हित मैं हो अनिवार्य*
*सांसे हो रही कम - आओ पेड़ लगाएं हम*
*सांस नयी - आस नयी*
🌳🪴🌳🪴🌳🪴🌳🪴🌳

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें