शंकर पडेरिया, भाजपा नेता अमित पडेरिया पहुंचे यहां
(शिवम पाण्डेय की रिपोर्ट)
खनियाधाना। नगर से 20 किलोमीटर दूर पनरियानाथ उद्गम स्थान है। यह दृश्य का पवित्र स्थल है यहां का नैसर्गिक सौंदर्य शहरी सैलानियों को रोमांच और कौतूहल से भर देता है। गुफा के भीतर जलप्रपात ओर झरना तथा जलप्रवाह की संरचनाएं किसी भी सैलानी को ठिठक कर निहारते रहने के लिए बाध्य कर देती है। खनियाधना धर्मपुरा के घने वनों के बीच बदली ग्राम बादली कस समीप में एक पहाड़ी लगभग 100 फीट की ऊंचाई से गिरकर एक खूबसूरत जलप्रपात बनाती है। इसे पनरियानाथ जलप्रपात के नाम से जाना जाता है। बुधवार को भाजपा नेता शंकर पडेरिया अपने मित्र मंडली के साथ मंदिर के दर्शन करने पहुंचे जहाँ पर प्रकृति के सौंदर्य का लुत्फ उठाया भाजपा नेता ने समस्त मित्र मंडली के साथ पनरियानाथ शिव मंदिर के दर्शन किये साथ ही मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रकृति ने अपने सौंदर्य को खुलकर लुटाया है। प्राकृतिक सुन्दरता के अलावा खनियाधना में अपने खूबसूरत पर्यटक स्थलों के दम पर विश्व के पर्यटक मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाई है। यहां के झरने और पर्यटक स्थल मिलकर पिछोर क्षेत्र को पर्यटन का स्वर्ग बनाते हैं और पर्यटक शानदार छुट्टियां बिताने के लिए हर वर्ष यहां आते हैं।
यहां बड़ी बड़ी गुफा के बड़े अरण्यक झरना का जलप्रापत और चारों तरफ हरीतिमा के साथ फैली घाटियां प्रकृति प्रेमियों का मन मोह लेती हैं। यहाँ से गुजरते हुए प्राकृतिक सौंदर्य तथा इसके रोमांच को महसूस किया जा सकता है। इस अवसर पर दिनेश राय भाजपा मंडल अध्यक्ष विद्यया शंकर पुरोहित,सुखवीर यादव बुन्देल सिंह यादव सरपंच धर्मपुरा, उदयभान सिंह यादव भाजपा नेता ,दीवान सिंह लोधी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें