शिवपुरी। कोरोना के नियमों का पालन करने वाले शहर के व्यापारियों को हर सप्ताह पुरस्कृत किया जा रहा है। उन्हें शॉल श्रीफल पहनाई जाती है, चौराहे पर एक पोस्टर लगाया जाता है जिसमें उनका फोटो होता है साथ ही एक पौधा भी भेंट किया जाता है। इस सप्ताह का चेहरा शहर के नीलगर चौराहा स्थित कृष्ण स्टेशनरी स्टोर के संचालक कृष्ण कुमार गुप्ता लाला बने, जिन्हें एडीएम उमेश प्रकाश शुक्ला, सीईओ एचपी वर्मा, एएसपी प्रवीण भूरिया ने शॉल श्रीफल पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर किराना व्यापार संघ के अध्यक्ष भरत अग्रवाल नारियल वाले मौजूद रहे। साथ ही नगर पालिका के सीएमओ गोविंद भार्गव व अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सबसे पहले अधिकारियों ने कृष्ण कुमार गुप्ता की दुकान पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसके बाद उन्होंने कोरोना के नियम पालन करने को लेकर उनकी तारीफ की और बाद में उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के मौके पर जो लोग मौजूद रहे उनमें सामाजिक कार्यकर्ता अभिनंदन जैन, पार्षद चंद्र कुमार बंसल, पार्षद गब्बर सिंह, डॉक्टर अतुल भार्गव, टेंट व्यवसाई विवेक जैन पारस जैन, मोबाइल दुकान संचालक राहुल जैन ,सामाजिक कार्यकर्ता विद्यासागर राठौर , कंप्यूटर शॉप इंटरनेट संचालक इसराइल खान, जनरल स्टोर संचालक महबूब खान आदि शामिल थे।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें