तोमर की अगुवाई में हुई विस्तार से पर्यटन बढ़ाने चर्चा
शिवपुरी। कौन कहता है कि आसमान में सुराख नहीं हो सकता, जरा एक पत्थर तो जोर से उछालो यारों...यह कहावत यहां इसलिये उल्लेखित की गई है कि जिले में 50 से अधिक रमणीक स्थल, ताल, तलैया, झील, झरने, संगमरमरी छतरियां, नेशनल पार्क, सेलिंग क्लब, चुड़ैल छाज ओर भी न जाने क्या क्या यहां मौजूद है लेकिन वाबजूद इसके शिवपुरी के पर्यटन को आज तक पंख नहीं लग सके। शायद मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की मंशा को धरातल पर लाने के लिये कलेक्टर अक्षय सिंह और मध्यप्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष अरविंद तोमर जैसे लगनशील लोग मौजूद नहीं थे। अब यह कमी दूर होती जान पड़ रही है। बीते 2 महिने से भी कम समय मे लगातार प्रयास के चलते आज एक और ठोस पहल हुई। जब शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह एवं मध्य प्रदेश राज्य सहकारी पर्यटन संघ भोपाल के अध्यक्ष कुंवर अरविंद सिंह तोमर द्वारा आज राजस्थान के सवाई माधोपुर कलेक्टर श्री राजेंद्र किशन जी को शिवपुरी का पर्यटन कैलेंडर भेंट किया गया। बल्कि जब वे सपरिवार नगर में आये तो उन्हें बतौर अतिथि शिवपुरी के विभिन्न पर्यटन स्थलों तथा माधव नेशनल पार्क का भ्रमण कराया गया। अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस टूर के दौरान ही शिवपुरी माधव नेशनल पार्क एवं कूनो पालपुर अभ्यारण के साथ सवाई माधोपुर रणथंबोर अभ्यारण को टूरिज्म सर्किट बनाने की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही टूर ऑपरेटरों, होटल व्यवसायियों के साथ-साथ स्थानीय टूरिज्म से जुड़े लोगों को जोड़ने तथा रणथंबोर अभ्यारण से शिवपुरी में पर्यटकों को आकर्षित करने चर्चा की गई। खास बात यह है कि अब शीघ्र एक प्रतिनिधिमंडल शिवपुरी कलेक्टर के नेतृत्व में सवाई माधोपुर जाकर रणथंबोर अभ्यारण के आसपास के टूर ऑपरेटरों से चर्चा कर शिवपुरी जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना अनुसार कार्यवाही करेगा।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें