शाम को फिर चला रोको टोको अभियान, कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, एएसपी भूरिया उतरे सड़कों पर
- दुकान पर चाट खिलाना, टिक्की पिलाना पड़ा भारी
शिवपुरी। नगर में बुधवार से शुरू हुआ कोरोना रोको टोको अभियान पहले ही दिन ताबड़तोड़ कार्रवाईयों के लिए याद रखा जाएगा। दिन में कलेक्टर अक्षय सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल की टीम ने शहर के व्यस्त बाजारों में लोगों को मास्क लगाने और वेक्सीनेशन कराने से लेकर अन्य समझाइश दी थी जबकि शाम को कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश सिंह चंदेल, एसपी प्रवीण भूरिया सहित कई अन्य अधिकारी नगर में निकल पड़े। शाम को चाट के ठेले और चौपाटी सहित बेकरी और अन्य दुकानों पर आकस्मिक छापामारी की गई। इस दौरान कई दुकानदार चाट और पकौड़े दुकानों पर ही खिलाते मिले जबकि चाय सुट्टा बार ग्राहकों से भरा हुआ था। यहां ग्राहकों को बैठा कर चाय पिलाई जा रही थी यह देखकर एसपी राजेश ने चालान कटवाया व सख्त हिदायत दी है कि आइंदा से बैठा कर किसी को भी खिलाया पिलाया नहीं जाए। यहां रखे स्टूल जब्त कर लिए गए हैं। इसके पहले अस्पताल चौराहे पर मॉम्स किचन पर कलेक्टर ने पूूूछताछ कर समझाइश दी। जबकि श्री राम जावेली सहित आसपास मौजूद चाट के ठेले पर लोग चाट खाते नजर आए। ग्राहकों को खाते देखकर कलेक्टर सख्त नाराज हुए और उन्होंने यहां दुकानों के स्टूल जप्त करवा दिए। यहाँ भी कई दुकानदारों के चालान काटे गए
अभियान की शुरुआत एमएम चौराहे से हुई थी। यहां रोड के किनारे खड़े होने वाले चाट के ठेलो पर कार्रवाई अंजाम दी गई। कई दुकानदारों के चालान किए गए। उन्हें समझाया गया कि किसी को भी चाट पकोड़े दुकान पर खिलाने नहीं है, केवल घर ले जाने के लिए देना है। इस दौरान पॉलिथीन सहित प्रतिबंधित सामग्री जप्त कर ली गई है। कलेक्टर एसपी के राडार पर शहर के बड़े दुकानदार रहे। आर्य समाज रोड पर चाय सुट्टा बार सहित अन्य दुकान की जांच की गई जबकि न्यू ब्लॉक चौराहे पर भी बड़े पैमाने पर खड़े होने वाले चाय पकौड़े और चाऊमीन डोसा आदि के ठेलों पर कार्रवाई की गई। यहां भी कई दुकानदारों के चालान बनाए गए हैं। करीब 30 से अधिक चलाना इस दौरान किए गए। इस दौरान शहर काजी बली उद्दीन सिद्क्की, पत्रकार विपिन शुक्ला, मयंक, राजू शर्मा मौजूद थे।
कलेक्टर अक्षय सिंह ने साफ कहा है कि नगर में संचालित होने वाले चाट पकोड़े के ठेले पर कोई भी व्यक्ति सामग्री खिलाएगा नहीं। केवल घर ले जाने के लिए देगा। मास्क का उपयोग आवश्यक रूप से करेगा। साथ ही सुरक्षित दूरी का भी ध्यान रखना होगा। जो भी दुकानदार इन नियमों का पालन नहीं करेगा। उसकी दुकान सील कर दी जाएगी आज शाम की कार्रवाई के दौरान भी कई दुकानदार के सामान को जब्त कर लिए गया है। रास्ते में जो दो पहिया वाहन सवार व्यक्ति बिना मास्क के मिले उनके भी चालान सूबेदार रणवीर यादव, बादाम सिंह यादव, सूबेदार नीतू अवस्थी ने किये है। शाम की कार्रवाई बाजार में अंजाम दी जा रही थी जिसे लेकर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। बता दें कि जिला प्रशासन कोरोना की तीसरी लहर से सावधानी बरतने के इरादे से आज से एकाएक तीखे मोड पर आ गया है और नगर में तेजी से कार्रवाई अंजाम दी जा रही है।
हर 15 दिन में टेस्टिंग

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें