सतनवाड़ा। (सलमान की रिपोर्ट) सतनवाड़ा स्थित कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण करने वाली कम्पनी ने रानू राठौर नामक युवक का भुगतान नहीं किया है। हालांकि एसआईटी की कॉलेज बिल्डिंग बने जमाना हो गया। अब कॉलेज भी संचालित होने लगा है लेकिन युवक के अनुसार जब बिल्डिंग का निर्माण हुआ तब अभिलाषा इंटरप्राइजेज के कहने पर उसने काम किया था।जिसका 3 साल से भुगतान नहीं किया गया है, वह परेशान है। इसलिये आज युवक रानू कॉलेज की बिल्डिंग पर शोले के वीरू की तरह चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। बता दें कि इस हरकत के बाद ठेकेदार सामने आया और कहा कि वह अगस्त अंत तक भुगतान कर देगा, उसका खुद भुगतान अटक गया है। इधर कॉलेज प्रबन्धन ने कहा कि उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है उसे कम्पनी से संपर्क करना चाहिये।

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें