भोपाल। प्रदेश में स्कूल खुलने और उनमें बच्चो के आने की बाट जोह रहे लोगों के लिये अच्छी खबर नहीं है। प्रदेश भर में स्कूल तीसरी लहर के बाद ही खुलेंगे। बच्चों की जिंदगी दाव पर नहीं लगा सकते। इसलिये तीसरी लहर की आशंका के बाद ही स्कूल खुलेंगे। स्कूलों में ट्यूशन फीस बिना बढ़ाये ली जा सकेगी लेकिन अन्य कोई फीस नहीं ले सकेंगे। सीएम शिवराज सिंह ने चंद पल पहले क्राइसिस समूह की बैठक में कहा कि जिस तरह लोग मास्क नहीं लगा रहे उससे तय है कि कोरोना असर बढ़ाएगा। तीसरी लहर से इंकार नहीं कर सकते। आज मंत्रालय के सामने बाजार में 600 लोग थे कुछ ही मास्क लगाए दिखे यह ठीक बात नहीं। जनता भूल जाती है कि दूसरी लहर में किंतने कष्ट उठाने पड़े। बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें