बॉडी बनाने में जुटे सलमान खान, जिम का वीडियो देख फैंस बोले ‘500 करोड़ तो पक्के’
मुम्बई। फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) का ऐलान कर दिया है और इसके लिए वे जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं।
सलमान खान (Salman Khan) की टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर इंटरनेट पर काफी बज है। फिल्म की रिलीज, कास्ट और शूटिंग लोकेशंस को लेकर भी आए दिन खबरें आती रहती हैं। हालांकि अभी तक सलमान खान या उनकी टीम की ओर से फिल्म को लेकर किसी भी तरह का ऐलान नहीं किया गया था लेकिन बीती रात सलमान ने अपने फैंस को जबरदस्त खबर दी है। 'दबंग' सलमान खान ने फिल्म का आधिकारिक ऐलान कर दिया है और फैंस को अपनी तैयारियों की झलक भी दिखाई है। सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे जिम में जमकर पसीना बहा रहे हैं। इस वीडियो में उनकी शानदार बॉडी दिख रही है। वीडियो शेयर करते हुए सलमान ने लिखा, 'मुझे लगता है कि ये शख्स टाइगर 3 के लिए ट्रेनिंग ले रहा है।' ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और फैंस सलमान के धांसू अंदाज की तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि टाइगर फ्रेंचाइजी एक स्पाई फिल्मों की सीरीज है जिसका पहला पार्ट 'एक था टाइगर' साल 2012 में रिलीज हुआ था। इसका डायरेक्शन कबीर खान ने किया था। पहली फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने साल 2017 में फिल्म का दूसरा पार्ट 'टाइगर अभी ज़िंदा है' रिलीज किया। इसका डायरेक्शन अली अब्बास जफर ने किया है। सलमान खान हाल ही में 'राधे' (Radhe) में नजर आए हैं जिसे लोगों से मिला जुला रिस्पॉन्स मिला है। इसके अलावा खबरें ऐसी भी हैं कि सलमान खान जल्द ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की कमबैक फिल्म 'पठान' (Pathan) में नजर आएंगे। इस फिल्म में सलमान खान कैमियो रोल में दिखेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें