शिवपुरी। जिस तरह कातिलाना बारिश जारी है वह शाम को ऒर तेज होने की बात गूगल कह रहा है। इस बीच भौंती, श्योपुर आदि मार्ग नदियों ने रोक दिये जबकि बैराड़ में पार्वती के तांडव के बीच 2 ग्राम के 100 लोग फस गए हैं। पार्वती नदी उफान पर आई तो बैराड़ तहसील के दो गांव बरखेड़ा, सिलपरी में पानी भर गया। दो ग्राम के एक सैकड़ा से अधिक लोग फस गए। पार्वती नदी चढ़ने के कारण रेस्क्यू टीम मदद के लिए नही पहुच पा रही , कलेक्टर अक्षय कुमार ने बताया की हमने सेना से मदद मांगी है। हेलीकॉप्टर की सहायता से निकालने का प्रयास किया जाएगा। डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने बताया कि इस बीच सीएम शिवराज ने सेना के 8 हेलीकॉप्टर भेजे हैं। 3 रवाना हो गये हैं। देखिये सीएम का ट्वीट। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम से बात कर हेलीकॉप्टर भिजवाए।2010 में इलाहाबाद से आया था हेलीकॉप्टर


सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें