शिवपुरी। अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के सभी यानि 10 गेट खोलने के बाद सिंध के उफान पर काबू पाया गया। डेम 346.15 मीटर यानी फुल हो गया है। हालात ये हुई कि नखराली सिंध का पानी अमोला पुल से टकराकर चला वहीं फोरलेन पर भी डेम का पानी आ गया था। डेम पर मौजूद लोग डेम के ओवरफ्लो होने की बात कहते नजर आए। इधर दतिया में रतनगढ़ का ब्रिज टूटने की खबर है। जबकि मड़ीखेड़ा ग्राम ही नहीं बल्कि नवोदय सहित अन्य कुछ ग्रामो में डेम का पानी तबाही बरपा गया। हालांकि शाम राहत भरी रही जब सिंध के तेवर नरम हुए हैं। आसमान में बदरा ओर जारी बारिश के बीच कब तक यही हालत रहेंगे कहना जल्दबाजी होगी।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें